Kahani Suno 4.0
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे गणित आता था बेहद आता था
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे गणित आता था बेहद आता था
मुझे गणित आता था बेहद आता था
दीवाना हुआ मस्ताना हुआ
तेरी चाहत मैं कितना फसाना हुआ
सवाल आने की खुशी तेरे हल न होने का मंज़र
मैट्रिक्स तुझे मिलना पड़ेगा अब ज़माना हुआ
सदायें सुनो जफायें सुनो
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे गणित आता था बेहद आता था
है तमन्ना हमें
इंटीग्रेशन भी समझ आए
तेरे सवालों के जावब
अपने हाथो से निकले
तेरी लेले बालायें तेरे सदके उतारे
है तमन्ना हमें
तुम्हे अपना बनायें
नही मुश्किल ये सवाल ज़रा देखो यहा
तेरे सवालों में घूमता है मेरा दिमाग़
कभी सुन तो ज़रा जो मैं कह ना सका
मेरी डिग्री तुम्ही हो तुम्ही इंजीनियरिंग
दुआए सुनो सज़ायें सुनो
मुझे गणित आता था बेहद आता था
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे गणित आता था बेहद आता था
©copyright
#dobaatein404
Please share..
Do Baatein 🕊️🕊️
Founder -
@vivek4043030
2 Comments
👏👌😀😀
ReplyDeleteShukriya 💕
Delete